राजनाथ सिंह ने कहा कि उग्रवाद, आतंकवाद को मैं कैंसर की तरह की प्राणघातक के तौर पर देखता हूं….

 जिंदगी की आपाधापी के बीच अक्सर लोगों को यह अहसास नहीं होता है कि अगर आप और हम सही सलामत हैं तो इसका श्रेय देश की सुरक्षा में लगे जवानों और अन्य सुरक्षा बलों को जाता है। यह कहना है रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का।

आपसी तालमेल के कारण आतंकवाद हुआ कम
रक्षामंत्री ने जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा एजेंसियों के आपसी तालमेल की तारीफ की। उन्होंने कहा कि सुरक्षा एजेंसियों और सेना के बीच तालमेल न होता तो आतंकवाद पर कामयाबी मिलना मुश्किल था।

आतंकवाद कैंसर की तरह घातक 
राजनाथ सिंह ने कहा कि उग्रवाद, आतंकवाद को मैं कैंसर की तरह की प्राणघातक के तौर पर देखता हूं। वह यशोदा सुपर स्पेशलिटी अस्पताल एवं कैंसर इंस्टीट्यूट का उद्घाटन करने लिए आए थे।

गाजियाबाद से है राजनाथ को प्रेम : सुधांशु त्रिवेदी 
भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि सोमवार को रक्षामंत्री सियाचीन में सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने के लिए जाएंगे। इस व्यस्त कार्यक्रम के बीच उन्होंने गाजियाबाद के कार्यक्रम को महत्व दिया, यह उनके गाजियाबाद से किस तरह का रिश्ते हैं, इसे दर्शाता है।

बता दें कि रक्षामंत्री आज सोमवार को अपने पहले आधिकारिक दौरे पर दुनिया के सबसे ऊंचे युद्धक्षेत्र सियाचिन ग्लेशियर भी गए और वहां उन्होंने आला अफसरों संग सियाचिन के रक्षा हालात और जवानों की जरूरतों की जानकारी ली। इस दौरान राजनाथ सिंह ने जवानों की वीरता को सलाम करते हुए कहा कि सशस्त्र बलों में जवानों और अधिकारियों के प्रति देश को गर्व है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com