हरियाणा में आम आदमी पार्टी (आप) के वरिष्ठ नेता नवीन जयहिंद अगले साल होने वाले हरियाणा विधानसभा चुनाव में अपनी पार्टी के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार हो सकते हैं. ये कयास हरियाणा आम आदमी पार्टी के मीडिया इंचार्ज सुधीर यादव के उस बयान के बाद लगाए जा रहे हैं जिसमें यादव ने घोषणा की थी कि जयहिंद उनकी पार्टी के सीएम फेस होंगे. यादव ने कहा था, ”हरियाणा आप के अध्यक्ष नवीन जयहिंद एक काबिल और पढ़े लिखे नेता हैं, वो हमारे पार्टी के चेहरे हैं.”
हरियाणा में अक्टूबर 2019 में विधानसभा के चुनाव होने हैं. ये पूछे जाने पर कि हरियाणा में आम आदमी पार्टी का मुख्यमंत्री का चेहरा कौन होगा, यादव ने कहा, ”नवीन जी के रूप में हमारे पास एक काबिल उम्मीदवार है, वो जवान हैं, पढ़े-लिखे हैं, वो छात्र राजनीति में भी 10 साल से ज्यादा समय बिता चुके हैं.”
केजरीवाल के करीबी हैं जयहिंद
नवीन जयहिंद आम आदमी पार्टी के संस्थापक सदस्य हैं और पार्टी संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के करीबी माने जाते हैं. आम आदमी पार्टी पहले ही हरियाणा चुनाव लड़ने की इच्छा जता चुकी है और इसी कड़ी में अरविंद केजरीवाल ने तीन महीने पहले हरियाणा में रोड शो भी किया था. केजरीवाल के साथ इस रोड शो के दौरान जयहिंद भी मौजूद थे. रोड शो के बाद केजरीवाल ने हिसार में एक रैली भी की थी जिसमें उन्होंने कई मुद्दों पर केंद्र और राज्य की बीजेपी सरकार को कोसा था.
चुनाव की तैयारी शुरू
बता दें कि अरविंद केजरीवाल मूल रूप से हरियाणा के ही रहने वाले हैं और उन्होंने रैली के दौरान भी अपनी इस पहचान की बात की थी और जनता से पार्टी को मजबूत करने की अपील की थी. केजरीवाल ने रैली में कहा था कि, ”हम एक नया हरियाणा बनाएंगे, अगर आप शांति, सुरक्षा, स्कूल, अस्पताल और रोड चाहते हैं तो आम आदमी पार्टी को वोट दें.”
2014 के लोकसभा चुनाव में हरियाणा में सभी सीटें हारने के बाद आम आदमी पार्टी ने अक्टूबर 2014 में हुआ हरियाणा में विधानसभा चुनाव नहीं लड़ा था. हिसार रैली में ही केजरीवाल ने ये घोषणा कर दी थी कि उनकी पार्टी आगामी हरियाणा विधानसभा चुनाव जरूर लड़ेगी.
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal