हर वर्ग तक विकास का लाभ पहुंचाने को प्रदेश सरकार दृढ़संकल्प : नन्दी

प्रयागराज : विकास की रफ्तार धीमी नहीं पड़नी चाहिए, अब और तेजी से विकास की ओर प्रयागराज आगे बढ़ेगा। प्रयागराज में किये जा रहे विकास कार्यों में जन-जन का ध्यान रखा गया है। हमारी सरकार का लक्ष्य है कि विकास ऐसा हो, जिसका फायदा हर वर्ग हर व्यक्ति तक पहुंचे। यह बातें प्रदेश के स्टांप एवं उड्डयन मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने गुरूवार को प्रयागराज भ्रमण के दौरान शहर दक्षिणी विधानसभा क्षेत्रों में चल रहे निर्माण कार्य, नवनिर्मित मार्गों एवं अन्य कार्यों के लोकार्पण के उपरान्त कही। उन्होंने मुख्यमंत्री को विकास पुरूष बताते हुए कहा कि उनका सपना उ.प्र को नम्बर वन बनाना है। हम सब मिलकर इस सपने को साकार करेंगे। इस दौरान उन्होंने कई लोगों की समस्याओं को सुना और उसके निस्तारण का निर्देश भी दिया।

नन्दी ने नैनी, काजीपुर मुख्य रोड से ज्ञान भारती इण्टर कॉलेज तक सम्पर्क मार्ग पर कराये गये इन्टरलाकिंग का लोकार्पण किया। इसके उपरान्त नैनी स्थित मेसर्स दिनेश केसरवानी जनरल स्टोर से बृजराज सिंह, ज्येष्ठ उपाध्याय के मकान के पास से होते हुए सुधाकर पाण्डेय के निवास तक कराये गये इन्टरलाकिंग रोड का लोकार्पण किया। इसी के साथ ही राजा जी महेवा पश्चिम पट्टी के घर से बुद्ध नगर महेन्द्र पासी महेवा पश्चिम पट्टी के घर तक सड़क व नाली पर कराये गये इन्टरलाकिंग निर्माण कार्यों का लोकार्पण किया।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com