खूबसूरती बनाये रखने के लिए करें नैचरल चीज़ों का इस्तेमाल, नहीं होगा साइड इफ़ेक्ट

सुंदरता कुदरत की सबसे अनुपम देन होती है. सुंदरता बनाये रखने के लिए आपको  कई चीज़ों का इस्तेमाल करना पड़ता है. लेकिन जरुरी नहीं है कि आप हमेशा ही बाहर के प्रोडक्ट्स खरीदें और उन्हें इस्तेमाल करें. कभी नैचरल चीज़ों का इस्तेमाल करें, जो आपके लिए बेहद ही फायदेमंद हो सकता है. प्राकृतिक चीजों के द्वारा आप भी अपनी सुंदरता में चार चाँद लगा सकते है.

* मुलतानी मिट्टी से स्नान करने से रोम रोम पूरी तरह खिल जाते हैं. मुलतानी मिट्टी से रगड़कर स्नान करने से जो लाभ होते हैं उनका एक प्रतिशत लाभ भी साबुन से स्नान करने से कतई नहीं होता.

* स्फूर्ति और आरोग्यता चाहने वालों को साबुन के प्रयोग से बचकर मुलतानी मिट्टी से नहाना चाहिए. मुलतानी मिट्टी या उसमें नींबू, बेसन, दही अथवा छाछ आदि मिलाकर शरीर पर थोड़ी देर लगाये रखें तो गर्मी से होने वाली तमाम बीमारियों को यह सोख लेता है.

* अपने वेद और पुराणों से लाभ उठाकर जापानी लोग मुलतानी मिट्टी मिश्रित घोल में आधा घंटा टब बाथ करते हैं, जिससे उनके त्वचा व पित्त सम्बन्धी काफी रोग ठीक हुए हैं.

* यदि मुलतानी मिट्टी का घोल बनाकर शरीर पर लेप कर दिया जाए तथा 5-10 मिनट बाद रगड़कर नहाया जाए तो आशातीत लाभ होते हैं.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com