अब भोजन के साथ बीमार बच्चो के मनोरंजन की भी होगी सेवा 

लखनऊ :  विजय श्री फाउंडेशन द्वारा  बलरामपुर अस्पताल लखनऊ में क्रीड़म सेवा का शुभारम्भ  अस्पताल के निदेशक डॉ.राजीव लोचन द्वारा किया गया। इस सेवा के तहत एक मिनी पिक्चर हॉल एवं क्रीड़ा स्थल बनाया गया है। यहां पर रोज प्रोजेक्टर के माध्य्म से बड़ी स्क्रीन पर सराउंड साउण्ड के साथ बीमार बच्चो व तीमारदारों के साथ आये हुये बच्चो को ज्ञान वर्धक कार्टून फ़िल्म दिखाई जायेगी।
यहाँ पर बैटरी चलित कारे, मोटर साइकिले, साइकिले, कैरम, बास्केटबाल, खिलौनो व झूलो की व्यवस्था की गई है ताकि बीमारी से जूझ रहे बच्चो के मासूम चेहरों पर थोड़ी खुशी लाई जा सके । संस्था के प्रबंधक विशाल सिंह ने बताया कि अभी तक किसी भी अस्प्ताल मे इस तरह का मिनी थियेटर नही है और इसे लिम्का विश्व रिकॉर्ड हेतु भी भेजा जा रहा है ।  इस मौके पर निदेशक डॉ.राजीव लोचन ने कहा कि संस्था का यह प्रयास काफी सराहनीय है और इस से बच्चो को इक अच्छा वातावरण मिलेग जो बच्चो को जल्दी स्वस्थ करने में काफी मददगार साबित होगा एवं उनके द्वारा बच्चो को खिलोने व मिष्ठान चॉकलेट आदि का वितरण किया गया।
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रुप में अस्पताल के अधीक्षक डॉ हिमांशु चतुर्वेदी , महिरध्वज सिंह जी भी मौजूद रहे। संस्था की तरफ से संरक्षक शालिनी सिंह , उपाध्यक्ष गणेश कुमार, उपसचिव बृजेश सिंह, उप सचिव अभिजीत बिसेन, प्रसून जोशी, शैलेन्द्र सिंह, अनुराग महाजन आदि शहर के कई मौजिज लोग उपस्थित रहे। विगत रहे कि संस्था द्वारा प्रसादम सेवा के माध्यम से कई सालों से शहर के विभिन्न अस्पतालों में निःशक्त तिमारदारों की निःशुल्क भोजन सेवा की जा रही है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com