आज के समय में लोग राशिफल से कहीं ज्यादा पंचांग देखकर अपने दिन की शुरुआत करते हैं तो आइए जानते हैं आज का यानी 18 जून का पंचांग. कहा जाता है पंचांग से शुभ अशुभ समय का ज्ञान होता है और प्रतिदिन प्रातःकाल पंचांग पढ़ना चाहिए. इसी के साथ यह सूर्य तथा चंद्रमा की गति की बताता है. मुहुर्त का अपना विशेष महत्व है और प्रत्येक कार्य शुभ मुहूर्त में ही करना चाहिए. आज अभिजीत मुहूर्त किसी भी कार्य को आरम्भ करने के लिए बहुत से श्रेयष्कर है और राहुकाल में कोई भी कार्य नही शुरू करें. चंद्रमा जिस राशि में स्थित हो उसका भी अपना एक महत्व है. उस ग्रह के बीज मंत्र का जप उस दिन अवश्य करना चाहिए.
आज का पंचांग-
माह-आषाढ़
पक्ष-कृष्ण
वार-मंगलवार
तिथि-प्रतिपदा 02:30 pm के बाद द्वितीया
नक्षत्र- मूल11:50 am तक फिर पूर्वाअषाढा
करण- कौलव02:30 pm तक फिर तैतिल
सूर्य राशि-मिथुन, स्वामीग्रह-बुध
चंद्र राशि-धनु, स्वामीग्रह-गुरु
सूर्योदय-05:28 am
सूर्यास्त;07:1 5pm
शुभ मुहूर्त- अभिजीत मुहूर्त -11:54 am से 12:49 pm
अशुभ मुहूर्त- राहुकाल-दोपहर 03 बजे से 04:30 बजे तक
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal