अब पश्चिम बंगाल विधानसभा में भी जय श्रीराम और जय बांग्ला की गूंज

कोलकाता : लोकसभा के बाद अब पश्चिम बंगाल विधानसभा में भी जय श्रीराम और जय बांग्ला की गूंज बुधवार को सुनाई दी है। इस दिन विधानसभा में आठ नवनियुक्त विधायकों को शपथ दिलाई गई। चार भाजपा के थे। शपथ ग्रहण के साथ ही इन लोगों ने जय श्रीराम का नारा लगाया। इसके बाद इसके जवाब में तृणमूल के विधायकों ने भी “जय हिंद, जय बांग्ला” का स्लोगन देना शुरू कर दिया था। इस वजह से विधानसभा में कुछ समय के लिए हंगामे का माहौल बन गया था। बाद में विधानसभा अध्यक्ष विमान बनर्जी ने इसे लेकर नाराजगी जताई और दोनों पक्षों को शांत कराया। विधानसभा अध्यक्ष ने स्पष्ट किया कि विधानसभा की नियमावली के अनुसार कोई भी विधायक विधानसभा के कक्ष में स्लोगन नहीं दे सकते, नहीं प्ले कार्ड पोस्टर बैनर दिखा सकते हैं। अगर ऐसा होगा तो नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।

इधर विधानसभा अध्यक्ष ने भाजपा विधायकों के नारेबाजी के खिलाफ नाराजगी जताई और उधर उसके बाद शपथ लेने वाले उलूबेरिया पूर्व से उप निर्वाचन जीतकर विधानसभा में पहुंचे इदरीश अली ने शपथ के अंत में जय हिंद का स्लोगन दिया। इसे लेकर भी विधानसभा अध्यक्ष ने नाराजगी जताई। इसके बाद विधायक जोएल मुर्मू ने जय श्रीराम के नारेबाजी पर सफाई देते हुए कहा कि जानबूझकर मैंने नहीं कहा है, आवेग में कह दिया हूं। उन्होंने कहा कि मेरे अंदर से जय श्रीराम की आवाज आई है। उसके बाद विधानसभा अध्यक्ष ने जय श्रीराम और जय हिंद दोनों शब्द को विधानसभा के रिकॉर्ड से हटाने का निर्देश दिया है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com