गणपति भगवान को बल, बुद्धि, विवेक का देवता माना जाता है. हिंदू शास्त्रों की मानें तो कोई भी शुभ काम शुरू करने से पहले गणेश जी का पूजन जरूर करना चाहिए. मान्यता है कि श्रीगणेश की पूजा करने से सब काम निर्विघ्न पूरे हो जाते हैं. गणपति की पूजा करने से कार्यों में सफलता मिलने के साथ घर में धन-धान्य की कमी नहीं रहती. इस बार संकष्टी चतुर्थी गुरुवार 20 जून को पड़ रही है. पूर्णिमा के बाद आने वाली चतुर्थी तिथि को संकष्टी चतुर्थी कहते हैं. वहीं अमावस्या के बाद आने वाली चतुर्थी को विनायक चतुर्थी कहा जाता है.

Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal