छात्राओं की सुरक्षा लिए जुलाई में चलेगा विशेष अभियान

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार स्कूलों और कॉलेजों में पढ़ने वाली छात्राओं को सुरक्षा के प्रति जागरूक करने के लिए जुलाई माह में राज्य भर में विशेष अभियान चलाएगी। मुख्य सचिव डॉ. अनूप चन्द्र पाण्डेय ने इस संबंध में सोमवार को वीडियो कॉन्फ्रेन्सिंग के माध्यम से सूबे के सभी मण्डलायुक्तों एवं जिलाधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। मुख्य सचिव ने अधिकारियों से कहा कि, प्रदेश में महिलाओं व लड़कियों की सुरक्षा को सुदृढ़ करने हेतु कड़े कदम उठाये जाने की जरुरत है। इसके लिए उन्होंने कहा कि, जुलाई माह में पूरे प्रदेश में स्कूल की छात्राओं को सुरक्षा के प्रति जागरूक करने हेतु विशेष अभियान चलाया जायेगा। स्कूलों के चयन में गांव व छोटे कस्बों के स्कूल और कॉलेजों को वरीयता प्रदान की जायेगी। उन्होंने यह भी निर्देश दिये कि स्थानीय थानों के दो अधिकारी जिसमें एक महिला और एक पुरुष होंगे, के साथ-साथ महिला विकास विभाग के दो विशेषज्ञ भी इस अभियान से जोड़े जायेंगे, जो महिला सुरक्षा के बारे में विस्तृत जानकारी रखते हों। वीडियो कॉन्फ्रेन्सिंग के दौरान मुख्य सचिव ने मण्डलायुक्तों एवं जिलाधिकारियों से शासन की महत्वपूर्ण योजनाओं की भी समीक्षा की।

उन्होंने कहा कि जुलाई माह में जेई व एईएस, मलेरिया, फाइलेरिया जैसे संचारी रोगों से आम जन को निदान दिलाने हेतु विशेष अभियान चलाया जायेगा, जिसके अन्तर्गत दवाओं का छिड़काव तथा रोगों से निपटने हेतु दवाओं का वितरण सुनिश्चित किया जायेगा। डॉ. अनूप चन्द्र पाण्डेय ने यह भी निर्देश दिये कि सभी जिलाधिकारी अपने-अपने जिलों में परिवहन अधिकारियों को डग्गामार वाहनों के संचालन पर अंकुश लगाने तथा उनकी धर-पकड़ करने की कार्रवाई करायें तथा पुलिस अधिकारियों से सम्पर्क कर सीज किये गये वाहनों को थानों में खड़े कराने की व्यवस्था करें। वीडियो कॉन्फ्रेन्सिंग के दौरान मण्डलायुक्तों को निर्देश दिये गये कि वे आरटीए की बैठक तत्काल करायें, जिससे लम्बित मामलों का निस्तारण हो सके। इसके साथ ही मुख्य सचिव ने पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे से जुडे़ जिलाधिकारियों को भूमि अधिग्रहण कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिये।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com