शीना बोरा की कथित हत्या के 7 साल बाद भी पुलिस को इसके सुराग हाथ नहीं लग पाए हैं. शीना बोरा के कंकाल का पोस्टमॉर्टम करने वाले डॉक्टर ने कोर्ट से कहा ‘मैं आज तक मौत के असली कारणों को नहीं जान पाया.’ बीवाईएल नायर अस्पताल के डॉक्टर संजय ठाकुर ने शीना बोरा के कंकाल का पोस्टमार्टम किया था जिसे 2012 में जमीन खोदकर बाहर निकाला गया था. सरकारी वकील एजाज खान के साथ जिरह में डॉक्टर संजय ठाकुर ने कहा कि कंकाल से त्वचा, दांत, बाल और हड्डियों के नमूने लिए गए ताकि डीएनए टेस्ट किए जा सकें. डॉक्टर ने हड्डियों और दांत के नमूने को एक जार में रखा जबकि त्वचा और बाल को दूसरे जार में रख इसे सील कर पुलिस को सौंप दिया गया.