यूपी में मेरठ के परीक्षितगढ़ थाना इलाके में शनिवार को जिला पंचायत उपचुनाव के दौरान हुई फायरिंग में एक व्यक्ति की मौत हो गई. मेरठ के जिलाधिकारी ने बताया कि चुनाव के बाद विजय धामा नाम के एक उम्मीदवार और उसके समर्थकों ने हवा में फायरिंग की. इस दौरान अमित नाम के एक शख्स को गोली लग गई और उसकी मौत हो गई. इस घटना के बारे में मेरठ के एसएसपी अजय साहनी ने कहा, ‘दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है. एक गाड़ी भी जब्त की गई है. मृतक के परिजनों के बयान के आधार पर पुलिस कार्रवाई करेगी. गांव में कोई तनाव नहीं है, वहां पुलिसकर्मियों की तैनाती कर दी गई है. हालात शांतिपूर्ण है.’

Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal