टेस्ट में नंबर 1

सबसे पहले बात क्रिकेट के सबसे लंबे फॉर्मेट यानी टेस्ट क्रिकेट. इस फॉर्मेट में टीम इंडिया 125 प्वाइंट के साथ नंबर वन हैं. टीम इंडिया के बाद 112 अंक के साथ दूसरे नंबर पर साउथ अफ्रीका जबकि 106 प्वाइंट के साथ तीसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया है

वनडे में नंबर 2

टेस्ट के बाद नंबर आता है फिफ्टी फिफ्टी क्रिकेट यानी वनडे का. क्रिकेट के इस फॉर्मेट में टीम इंडिया नंबर 2 है, उसके 122 प्वाइंट हैं. इस फॉर्मेट में 125 अंक के साथ इंग्लैंड नंबर वन है जबकि तीसरे नंबर पर 113 अंक के साथ साउथ अफ्रीका है.

T20 में नंबर 3

क्रिकेट के सबसे लेटेस्ट और फटाफट फॉर्मेट यानी कि T20 रैंकिंग में भारतीय टीम 123 अंक के साथ तीसरे स्थान पर है. क्रिकेट के इस फॉर्मेट का बादशाह पाकिस्तान हैं, जिसके 130 प्वाइंट हैं. वहीं नंबर 3 पर बैठे ऑस्ट्रेलिया के 126 प्वाइंट हैं.

महिला क्रिकेट में नंबर 4

इसके अलावा ICC की महिला क्रिकेट रैंकिंग में भारतीय महिला क्रिकेट टीम चौथे नंबर पर हैं. उनसे आगे ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और न्यूजीलैंड की टीम है. बता दें कि ICC ने आज ही वनडे और T20 की रैंकिंग जारी की है. जबकि टेस्ट टीम की रैंकिंग उसने 1 मई को जारी की थी.