उमर अब्दुल्ला पॉलिटिकल जुवेनाइल: राज्यपाल सत्यपाल मलिक

जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कांफ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला पर पलटवार किया है. सत्यपाल मलिक ने उमर अब्दुल्ला को पॉलिटिकल जुवेनाइल करार दिया है. उन्होंने उमर अब्दुल्ला पर बड़ा हमला करते हुए कहा कि न मेरे पास दादा-बाप का नाम है, न तुम्हारी तरह पैसा है. मैं डेढ़ कमरे के मकान से यहां तक पहुंचा हूं. आपके (उमर अबदुल्ला) जो भी भ्रष्टाचार हैं उसको सबको दिखाकर जाउंगा. बता दें कि उमर अब्दुल्ला ने कहा था कि आज के बाद जम्मू-कश्मीर में किसी भी राजनेता, सेवारत / सेवानिवृत्त नौकरशाह की हत्या होती है तो उसके लिए सत्यपाल मलिक जिम्मेदार होंगे. दरअसल, सत्यपाल मलिक ने रविवार को कहा था कि आतंकियों को पुलिसवालों की जगह भ्रष्ट राजनेताओं और नौकरशाहों की हत्या करनी चाहिए. सत्यपाल मलिक का तर्क था कि यही लोग राज्य को लूट रहे है. उमर अब्दुल्ला ने सत्यपाल मलिक के इसी बयान पर प्रतिक्रिया दी थी.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com