BSNL और MTNL की इमारतों में लगी आग पर जांच गठित: रविशंकर प्रसाद

सूचना-प्रौद्योगिकी और दूरसंचार मंत्री रविशंकर प्रसाद ने बीएसएनएल और एमटीएनएल की इमारतों में लगी आग मामले पर उच्च स्तरीय जांच गठित करने का आदेश दिया है. साथ ही केंद्रीय मंत्री ने यह भी कहा है कि बीएसएनएल और एमटीएनएल अपने सभी दफ्तरों में आग पर सुरक्षा पाने के उचित नियामकों का गठन करें. दरअसल बांद्रा के एमटीएनएल बिल्डिंग, और कोलकाता के साल्ट लेक स्थित एमटीएनएल बिल्डिंग में आग लग गई थी. मुंबई के बांद्रा स्थित महानगर टेलीफोन निगम लिमिटेड (एमटीएनएल) बिल्डिंग में सोमवार को लगी आग में 84 से ज्यादा लोग फंस गए थे. इस आग पर काबू पाने के लिए दमकल विभाग के अधिकारी और कर्मचारी 14 गाड़ियों के साथ मौके पर पहुंचे और सभी को सुरक्षित बचाया. हालांकि एक दमकल कर्मी की धुंए में दम घुटने से तबीयत बिगड़ गई थी.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com