HSS कूटा को हराकर हीरानगर ने जीता बालीवाल का खिताब

हीरानगर मिनी स्टेडियम में खेलों की प्रतियोगिता शुरू

कठुआ (जम्मू-कश्मीर): युवा सेवाएं एवं खेल विभाग जिला कठुआ ने बुधवार  हीरानगर मिनी स्टेडियम में अंडर-19 ब्वॉय और गर्ल्स के लिए वॉलीबॉल, खो-खो, कबड्डी, रेसलिंग तथा अन्य खेलों की प्रतियोगिता शुरू करवाई। खेलों का आयोजन युवा सेवाएं एवं खेल अधिकारी सुनील कुमार के दिशा-निर्देशों में तथा जोनल फिजिकल एजुकेशन ऑफिसर हीरानगर योगराज शर्मा की देखरेख में किया जा रहा है। खेलों का उद्घाटन सबडिवीजन मैजिस्ट्रेट हीरानगर सुरेश चंद्र शर्मा ने किया। प्रथम दिन अंडर-19 लड़कों के लिए मुकाबले करवाए गए जिसमें जोन के 10 सरकारी तथा निजी हायर सेकेंडरी स्कूल के 125 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। कबड्डी के मुकाबलों के लिए कुल 7 मैच हुए।

पहले सेमीफाइनल में राजकीय हायर सेकेंडरी स्कूल कूटा और यूनीक मॉडल स्कूल चड़वाल में मुकाबला हुआ जिसमें यूनीक मॉडल ने अपने प्रतिद्वंदी को 12 अंक से हराकर खेल से बाहर किया। दूसरे सेमीफाइनल में इन्फेंट जीसस हायर सेकेंडरी स्कूल हीरानगर ने राजकीय हायर सेकेंडरी स्कूल हीरा नगर को 9 अंक से हराया। फाइनल में यूनीक मॉडल स्कूल ने इन्फेंट जीसस हायर सेकेंडरी स्कूल को 10 अंक से पराजित किया। आज के खेलों में अवनेश कुमार, धर्मपाल, गणेश दास, कुलभूषण कुमार, नरेश कुमार, ओंकार सिंह, कुंती देवी, सुनीता शर्मा, संजीव शर्मा, राजेश कुमार, मनमोहन सिंह, इत्यादि ने रेफरी, अंपायर आदि की भूमिका निभाई।  वॉलीबॉल में पहले दो सेमीफाइनल में एचएसएस हीरानगर और एचएसएस कूटा ने क्रमशः इंफैंट जिसस एचएसएस हीरानगर तथा यूनीक मॉडल स्कूल चड़वाल को 2-0 से खेल से बाहर किया। वहीं फाइनल में एचएसएस हीरानगर ने एचएसएस  कूटा को 2-0 से पराजित किया।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com