आज शाम 4.30 बजे तक है राहुकाल, न करें कोई शुभ काम

आजकल लोग राशिफल से कहीं ज्यादा पंचांग देखते हैं जो लाभकारी होता है और राहुकाल, शुभ मुहूर्त को बताता है. तो आइए जानते हैं आज का पंचांग. पंचांग बहुत ही लाभकारी माना जाता है और इसका उपयोग सभी करते हैं जो ज्योतिष के अनुसार सही है. वैसे भी प्रतिदिन प्रातःकाल पंचांग पढ़ना शुभ माना जाता है. इसी के साथ पंचांग से शुभ तथा अशुभ मुहूर्त का ज्ञान भी होता है.शुभ समय में किये गए कार्य का परिणाम भी अच्छा होता है. वहीँ राहुकाल में कोई भी कार्य आरंभ नहीं करना चाहिए और चंद्रमा जिस राशि तथा नक्षत्र में हो उसके स्वामीग्रह की पूजा करने से दिन अच्छा गुजरता है. कहा जाता है अभिजीत मुहूर्त भी बहुत श्रेयस्कर होता है और हर दिन मंदिर अवश्य जाना चाहिए. भगवान की परिक्रमा करने से कष्ट कट जाते हैं.

आज का पंचांग – 6 अगस्त, मंगलवार 2019. शीतला षष्ठी. सूर्य दक्षिणायन. सूर्य उत्तर गोल. वर्षा ऋतु. आज अपराह्न 3 बजे से सायं 4.30 बजे तक राहुकालम् रहेगा. दिन में 11.45 बजे से 12.20 बजे तक अभिजीत मुहूर्त है. 6 अगस्त, मंगलवार, 15 श्रावण (सौर) शक 1941, 22 श्रावण मास प्रविष्टे 2076, 4 जिलहिज्ज सन् हिजरी 1440, श्रावण शुक्ल षष्ठी मध्याह्न 1 बज कर 30 मिनट तक उपरांत सप्तमी, चित्रा नक्षत्र रात्रि 10 बज कर 23 मिनट तक पश्चात स्वाति नक्षत्र, साध्य योग सायं 5 बज कर 20 मिनट तक पश्चात शुभ योग, तैतिल करण, चंद्रमा प्रात: 11 बज कर 01 मिनट तक कन्या राशि में उपरांत तुला राशि में.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com