आरजेडी सदस्यता अभिायन की शुरुआत करने जा रही: बिहार

9 अगस्त से आरजेडी सदस्यता अभिायन की शुरुआत करने जा रही है. बिहार में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव इस अभियान की शुरुआत करेंगे. ये सदस्यता अभियान 31 दिसंबर तक चलेगा. इसके बाद 13 फरवरी को सदस्यों की सूची जाएगी. अगले साल राज्य में विधानसभा चुनाव होने हैं. ऐसे में पार्टी सदस्यता अभियान के जरिए जनता के बीच अपनी पकड़ मजबूत करने के इरादे से उतरेगी. आरजेडी अपनी राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में पहले ही ये एलान कर चुकी है 2020 में राज्य का विधानसभा चुनाव पार्टी तेजस्वी यादव के नेतृत्व में लड़ेगी. बीते लोकसभा चुनाव के नतीजे आरजेडी के लिए बेहद निराश करने वाले रहे. 19 सीटों पर चुनाव लड़ने वाली आरजेडी शून्य पर सिमट गई. आरजेडी के साथ कांग्रेस, आरएलएसपी, हम और वीआईपी जैसी पार्टी ने मिलकर महागठबंधन के तहत चुनाव लड़ा था.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com