कर्फ्यू को हटाकर हालात को सामान्य करने की अपील: OIC

जम्मू कश्मीर के मुद्दे को लेकर पाकिस्तान को इस्लामिक सहयोग संगठन का साथ मिला है। इसी की वजह से इस्लामिक सहयोग संगठन (OIC) ने भारत से घाटी में बीते 13 दिनों से जारी कर्फ्यू को तुरंत हटाकर वहां के हालात को सामान्य करने की अपील की है। विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने एक वीडियो संदेश में ओआईसी के इस फैसले के बारे में जानकारी भी दी है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के लिए यह एक और कूटनीतिक उपलब्धि है कि ओआईसी ने मांग की है कि भारत अधिकृत कश्मीर से तुरंत कर्फ्यू हटा ले।

उन्होंने कहा कि हाल ही में ओआईसी सदस्यों की मीटिग हुई थी और जेद्दा में संगठन की बैठक में भाग लिया था, उसी बैठक में इस मुद्दे पर चर्चा की गई थी। उन्होंने कहा कि उस मीटिंग के बाद ही ओआईसी ने एक बयान जारी कर इसके बारे में बताया था। दरअसल कश्मीर में जारी पाबंदियों की वजह से वहां का जनजीवन प्रभावित है, स्कूल कालेज, बाजार सब बंद है। ईद के दौरान कुछ समय के लिए पाबंदी में छूट दी गई थी उसके बाद फिर से वहां पर पाबंदी सख्त कर दी गई।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com