इस सप्ताह फ्रांस के द्विपक्षीय दौरे पर होंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस सप्ताह फ्रांस के द्विपक्षीय दौरे पर होंगे और अपनी इस यात्रा में भारतीय परमाणु कार्यक्रम के जनक होमी जहांगीर भाभा को भी एक खास श्रद्धांदलि भी देंगे. ताजा फ्रांस दौरे में पीएम मोदी एक विशेष स्मारक का उद्घाटन करेंगे जो 1950 और 1966 में हुए विमान हादसों में मारे गए लोगों की स्मृति में बनाया गया है. फ्रांस के मोंट ब्लांक पर जनवरी 1966 में हुए एयर इंडिया विमान हादसे का शिकार बनने वालों में भारत के ख्यात परमाणु वैज्ञानिक होमी भाभा भी शामिल थे.

यह दुखद संयोग ही था कि महज 16 सालों के अंतराल में एक ही स्थान पर एयर इंडिया के दो विमान दुर्घटनाओं का शिकार हुए. आल्प्स पर्वत क्षेत्र में मोंट ब्लांक पर पहले 1950 और फिर 1966 में एयर इंडिया के दो विमान दुर्घटना का शिकार हुए जिनमें 165 लोग मारे गए. 1966 में मुंबई से लंदन जा रही एयर इंडिया की फ्लाइट 101 में होमी जहांगीर भाभा भी शामिल थे जो एक कांफ्रेंस में भाग लेने के लिए इस कंचनजंगा विमान में सवार थे. फ्रांस के कठिन पर्वतीय क्षेत्र में होने के कारण आज तक उनके अवशेष भी नहीं मिल पाए.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com