प्रियंका गांधी के बाद राहुल गांधी पूर्व केंद्रीय मंत्री पी. चिदंबरम के बचाव में उतर आए…

महासचिव प्रियंका गांधी के बाद कांगेस नेता राहुल गांधी पूर्व केंद्रीय मंत्री पी. चिदंबरम के बचाव में उतर आए हैं. राहुल ने केंद्र सरकार पर सत्ता के दुरुपयोग का आरोप लगाया. राहुल ने कहा कि चिदंबरम के खिलाफ ईडी-सीबीआई का इस्तेमाल किया गया है.

इससे पहले, कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने भी पी चिंदबरम का बचाव किया था. प्रियंका गांधी वाड्रा ने अपने एक ट्वीट में कहा, “अत्यंत योग्य और शिक्षित राज्यसभा सदस्य पी चिदंबरम, जिन्होंने ईमानदारी और निष्ठा के साथ देश के वित्त मंत्री और गृह मंत्री के रूप में अपनी सेवाएं दी. जो बेजिझक सत्ता के खिलाफ बोलते रहे और सरकार की नाकामियों का खुलासा करते रहे… ”

इधर, INX मीडिया हेराफेरी मामले में पूर्व केंद्रीय वित्त मंत्री व कांग्रेस के वरिष्‍ठ नेता पी चिदंबरम को फिलहाल सुप्रीम कोर्ट से कोई राहत नहीं मिली है. चिदंबरम के वकीलों ने बुधवार को स्पेशल लीव पिटीशन याचिका दायर करके अग्रिम जमानत देने की मांग की थी लेकिन सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस रमन्ना की बेंच ने याचिका पर सुनवाई से इनकार कर दिया. अब मुख्य न्यायाधीश यह फैसला करेंगे कि चिदंबरम की अग्रिम जमानत याचिका पर जल्द सुनवाई हो या नहीं. उधर, सीबीआई ने पी. चिदंबरम के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी किया है.

चिदंबरम पर ईडी ने सुप्रीम कोर्ट में कैविएट दाखिल की है. ईडी ने सुप्रीम कोर्ट से अपील की है कि ‘हमारा पक्ष सुने बिना कोई फैसला ना दें’

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com