आईएनएक्स मीडिया घोटाला : हिरासत में लिये गए पूर्व केंद्रीय मंत्री चिदंबरम

नई दिल्ली : कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री पी. चिदंबरम को बुधवार रात उनके जोरबाग स्थित आवास से हिरासत में ले लिया गया। केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) और प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के अधिकारियों ने एक नाटकीय घटनाक्रम में आईएनएक्स मीडिया घोटाले में चिदंबरम को रात 09.45 बजे हिरासत में लिया। प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक उनसे सीबीआई मुख्यालय में पूछताछ होगी। जांच एजेंसी उनको गुरुवार को कोर्ट में पेश कर सकती है।  सुप्रीम कोर्ट द्वारा चिदंबरम की अग्रिम जमानत याचिका पर सुनवाई शुक्रवार तक टाल दिए जाने के बाद जांच एजेंसियां चिदंबरम को हिरासत में लेने के लिए हरकत में आ गईं। चिदंबरम कांग्रेस मुख्यालय में प्रेसवार्ता करने के बाद जैसे ही अपने जोरबाग स्थित आवास पर पहुंचे, सीबीआई और ईडी की टीम वहां पहुंच गईं और आवास की घेराबंदी कर दी। आवास के कर्मचारियों ने मुख्य द्वार नहीं खोला और अधिकारियों को चारदीवारी पार कर आवास में प्रवेश करना पड़ा।
कई अधिकारी पेड़ पर चढ़कर आवास परिसर में पहुंचे। चिदंबरम के आवास पर पार्टी के कई वरिष्ठ नेता भी मौजूद थे।  प्रारंभिक जानकारी के मुताबकि चिदंबरम को सीबीआई मुख्यालय ले जाया गया। इस बीच, कांग्रेस के कुछ कार्यकर्ता चिदंबरम के आवास के बाहर जमा हो गए और उन्होंने सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। ये कार्यकर्ता चिदंबरम के खिलाफ कार्रवाई का विरोध कर रहे थे। पुलिस ने इन कार्यकर्ताओं को वहां से जबरन हटाया। चिदंबरम को एक सफेद कार में सीबीआई मुख्यालय ले जाया गया। वह कार की पिछली सीट पर बैठे थे और उनके दोनों ओर जांच एजेंसियों के अधिकारी थे। इससे पहले चिदंबरम ने कांग्रेस मुख्यालय में एक प्रेसवार्ता में कहा कि वह कानून से भाग नहीं रहे बल्कि कानून में प्रदत्त संरक्षण हासिल करने के प्रयास में हैं। उन्होंने जांच एजेंसियों से शुक्रवार तक प्रतीक्षा करने का आग्रह किया जब सुप्रीम कोर्ट में उनकी अग्रिम जमानत की याचिका पर सुनवाई होनी है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com