जगन शक्ति के निर्देशन में बनी फिल्म मिशन मंगल तेजी से बड़े कलेक्शन की ओर बढ़ती नजर आ रही है. अक्षय कुमार, विद्या बालन स्टारर मिशन मंगल ने आठवें दिन बॉक्स ऑफिस पर एक बड़ा बेंचमार्क हासिल किया. मिशन मंगल ने जॉली एनलएलबी 2 (117 करोड़) के रिकॉर्ड को तोड़ते आठवें दिन भी 6.93 करोड़ का कारोबार किया.

फिल्म 15 अगस्त को रिलीज हुई थी. ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक़ पहले दिन यानी गुरुवार को मिशन मंगल ने सबसे ज्यादा 29.16 करोड़ की कमाई की. शुक्रवार को 17.28 करोड़, शनिवार को 23.58 करोड़, रविवार को 27.54 करोड़, सोमवार को 8.91 करोड़, मंगलवार को 7.92 करोड़, बुधवार को 6.84 करोड़ और गुरुवार को 6.93 करोड़ की कमाई की. भारत में अब तक फिल्म की कुल कमाई 128.16 करोड़ है.
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal