डायरेक्टर निखिल आडवाणी के निर्देशन में बनीं फिल्म बाटला हाउस ने भी 13 दिनों में अच्छा कारोबार कर लिया है. फिल्म ने उम्मीदों से बढ़कर कमाई की है. अनुमान है कि बाटला हाउस ने 13वें दिन यानी मंगलवार को 2 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है. इसके साथ फिल्म की कुल कमाई 88.04 करोड़ रुपये हो गई है.

बता दें कि बाटला हाउस सितंबर 2008 में दिल्ली के जामिया नगर में विवादित एनकाउंटर पर आधारित है. फिल्म में जॉन अब्राहम ने संजय कुमार की भूमिका निभाई है. जॉन अब्राहम ने फोर्स 2, परमाणु द स्टोरी ऑफ पोखरण, सत्यमेव जयते, रोमियो अकबर वाल्टर, और अब बाटला हाउस के जरिए देशभक्तिपूर्ण किरदार की वजह से मजबूत पकड़ बना ली है. जॉन के इन तमाम प्रोजेक्ट्स ने भी टिकट खिड़की पर अच्छा प्रदर्शन किया था.
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal