कांग्रेस में अंदुरुनी कलह खुलकर सामने आ गई: कर्नाटक

कर्नाटक की सत्ता गंवाने के बाद भी कांग्रेस नेताओं के बीच आपसी वर्चस्व की जंग थामने का नाम नहीं ले रही है. कर्नाटक में कांग्रेस के बीच की अंदुरुनी कलह खुलकर सामने आ गई है. माना जा रहा है कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता डीके शिवकुमार ने प्रदेश अध्यक्ष या नेता विपक्ष के पद पर दावा कर दिया है. इससे पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया नाराज माने जा रहे हैं.

सिद्धारमैया किसी भी सूरत में कर्नटाक में डीके शिवकुमार का राजनीतिक कद बढ़ाए जाने के पक्ष में नहीं है. यही वजह है कि दोनों नेता का मामला कांग्रेस हाईकमान तक पहुंच गया है. दोनों नेता पार्टी हाईकमान से लगातार बातें कर रहे हैं. ऐसे में देखना है कि कांग्रेस का शीर्ष नेतृत्व किसे अहमियत देता है.

पूर्व सीएम सिद्धारमैया और कांग्रेस के संकटमोचक की छवि वाले पूर्व मंत्री डीके शिवकुमार के बीच सियासी रिश्ते जग जाहिर है. कांग्रेस के इन दोनों के बीच कभी भी पटरी नहीं खाई है. इसी के चलते कर्नाटक में कांग्रेस-जेडीएस को सत्ता से बेदखल होना पड़ा है.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com