बीजेपी से होगा महाराष्ट्र का अगला सीएम : मुनगंटीवार

गठबंधन प्रक्रिया और सीटों के बंटवारे पर 2 सितम्बर से होगी बात

नागपुर : महाराष्ट्र के वित्तमंत्री सुधीर मुनगंटीवार की ओर से बीजेपी-शिवसेना गठबंधन को लेकर बड़ा बयान सामने आया है। नागपुर में एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने के बाद मुनगंटीवार ने कहा कि महाराष्ट्र में अगला मुख्यमंत्री भाजपा का ही होगा। शिवसेना-बीजेपी गठबंधन में सीटों का बंटवारा और मुख्यमंत्री पद की दावेदारी को लेकर अलग-अलग दावे किए जा रहे हैं मगर उस बीच मुनगंटीवार का बयान अहम माना जा रहा है। वैसे बीजेपी-शिवसेना गठबंधन की प्रक्रियायें सोमवार 2 सितम्बर से प्रारंभ हो जाएगी और सीटों के बंटवारे पर निर्णय संभावित है।

महाराष्ट्र में भाजपा-शिवसेना गठबंधन काफी पुराना है, लेकिन बीते कुछ वर्षो से सीटों के बंटवारे को लेकर दोनों पार्टियों में तकरार चल रही है। नतीजतन दोनों पार्टियों ने 2014 का विधानसभा चुनाव अलग-अलग लड़ा। लेकिन लोकसभा चुनाव के पहले भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह की अगुवाई में हुई बैठक में दोनों पार्टियों ने साथ चुनाव लड़ने का फैसला किया और अच्छी सफलता भी मिली । लेकिन विधानसभा चुनाव में सीटों का बंटवारा तथा मुख्यमंत्री के मुद्दे पर अबतक कोई फैसला नहीं हुआ है, जिसके कारण दोनों ही ओर से सीएम के दावे-प्रतिदावे और अलग-अलग बयानबाजी का दौर चल रहा है।

जानकारी साझा करते हुए मुनगंटीवार ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव के बाद राज्य में दोबारा बीजेपी का ही मुख्यमंत्री बनेगा। मुनगंटीवार ने इसे चर्चा के बाद लिया गया पार्टी का फैसला होने का संकेत दिया। मुनगंटीवार ने कहा कि इस बार महाराष्ट्र में बीजेपी-शिवसेना गठबंधन को 220 से अधिक सीटों पर जीत हासिल होगी। राज्य की जनता का हमारे गठबंधन पर विश्वास है। साथ ही सभी चुनावी सर्वे हमारी जीत की ओर ही इशारा कर रहे हैं । बीजेपी-शिवसेना गठबंधन की प्रक्रियायें सोमवार 2 सितम्बर से प्रारंभ होगी जिसमें सीटों के बटवारे के बारे में निर्णय लिया जाएगा। मुनगंटीवार ने कहा कि शिवसेना पार्टी प्रमुख उद्धव ठाकरे और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह गठबंधन को लेकर संजिदा हैं और दोनों  नेताओं का फैसला अहम व अंतिम होगा।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com