दर्दनाक : समय पर नहीं पहुंची एंबुलेंस, गर्भवती महिला ने तोड़ा दम

वाराणसी : सारनाथ रेलवे स्टेशन पर शनिवार को हृदय विदारक मामला सामने आया हैं। स्टेशन पर एक बेहद गरीब परिवार की गर्भवती महिला ने एंबुलेंस के इंतजार में प्लेटफार्म पर ही दम तोड़ दिया। परिवार की माली हालत देख रेलवे और पुलिस कर्मियों के साथ यात्रियों ने चंदा एकत्र कर सहयोग दिया। सूचना पर मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी विजय बहादुर सिंह ने महिला के शव का पंचनामा कर परिवार वालों को सौंप दिया। साथ ही उन्हेंं दाह संस्कार के लिए चार हजार रुपया नगद भी दिया।

गाजीपुर के खानपुर निवासी जोखन की पत्नी रेनू देवी (32) गर्भवती होने के बाद से बीमार चल रही थी। परिजन इलाज के लिए उन्हें लेकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र देवकली पहुंचे। हालत गम्भीर देख चिकित्सकों ने जिला अस्पताल गाजीपुर रेफर कर दिया। परिजन रेनू को लेकर पैसेंजर ट्रेन से वाराणसी आ रहे थे। ट्रेन जैसे ही सारनाथ रेलवे स्टेशन पर पहुंची रेनू की तबियत बिगड़ गई। परिजन उसे किसी तरह ट्रेन से उतार कर प्लेटफार्म पर आये और 108 नंबर पर फोन कर एंबुलेंस बुलाया। एंबुलेंस काफी देर इंतजार के बाद भी नहीं पहुंची तो परिजन किसी निजी सवारी की तलाश में जुटे थे। लेकिन ज्यादा किराया मांगने पर वे परेशान होकर बिलखने लगे। इसी बीच गर्भवती महिला ने प्लेटफार्म पर ही दम तोड़ दिया। परिजनों के रूदन से वहां लोगों की भीड़ जुट गई। मामला समझते ही लोग स्वेच्छा से मदद करने लगे।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com