राष्ट्रपति पुतिन ने ही अमेरिकी चुनाव में दखल का आदेश दिया था: CIA अधिकारी

अमेरिका में 2016 में हुए राष्ट्रपति चुनाव में रूस के दखल देने की बात कई बार सामने आती रही है. डेमोक्रेट्स की तरफ से रिपल्बिकन पार्टी पर अक्सर रूस की मदद लेने का आरोप लगता रहा है. इस बीच रूस में रहे अमेरिकी खुफिया एजेंसी CIA के एक अधिकारी ने दावा किया है कि रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने ही अमेरिकी चुनाव में दखल का आदेश दिया था.

अमेरिकी अखबार न्यूयॉर्क टाइम्स से बात करते हुए पूर्व सीआईए अधिकारी ने कहा कि 2016 में सीआई के सभी अधिकारियों के रिकॉर्ड का रिव्यू करने का आदेश मिला था. जिस अधिकारी ने ये दावा किया है कि रूस में बतौर जासूस राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के करीबियों में से एक था, जो सीआईए के लिए काम कर रहा था.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com