केन्द्रीय मंत्री वीके सिंह ने किया ‘पहली रोटी गाय की’ वाहन का उद्घाटन

घर-घर से गायों के लिए इकट्ठा की जाएगी रोटी

लोनी : मथुरा की तरह लोनी में भी गायों के लिए घर घर से वाहन रोटी एकत्र करेगा। बुधवार को केन्द्रीय मंत्री वीके सिंह ने वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। लोनी के व्यापारियों एवं लोनी रामलीला कमेटी ने गौशालाओं को यह वाहन उपलब्ध कराया है। बुधवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जिस तरह से मथुरा में घर घर से गायों के लिए रोटी एकत्र करने के लिए वाहन का उद्घाटन किया है। उसी प्रकार लोनी में भी केन्द्रीय सड़क परिवहन मंत्री व सांसद वीके सिंह ने घर घर से रोटी एकत्र करने के लिए वाहन का उद्घाटन किया। इस मौके पर वीके सिंह ने कहा गाय सनातन धर्म का प्रतीक एवं गौरव है। गाय में 33 करोड़ देवी देवताओं का वास है। गाय का दूध एवं मूत्र अमूल्य औषधि है। जिसके चलते सभी घरों में पहली रोटी गाय की बनाई जाती है। उस रोटी को एकत्र कर गौशालाओं तक पहुंचाने के लिए वाहन की नितांत आवश्यकता थी।

उन्होंने क्षेत्रवासियों से सहयोग की अपील करते हुए धर्मलाभ उठाने की अपील की। इस मौके पर स्थानीय विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने कहा माननीय प्रधानमंत्री ने मथुरा से और केन्द्रीय मंत्री वीके सिंह ने लोनी से वाहन का उद्घाटन कर इतिहासिक पुण्य का कार्य किया है। विधायक ने कहा कि भगवान श्रीकृष्ण ने नंगे पैर गाय चराकर विश्व को गौसेवा का संदेश दिया था। यह कार्य लोनीवासियों को गौसेवा अवसर प्रदान करेगा एवं सनातन परंपरा पहली रोटी गाय की अभियान की सफलता में मिल का पत्थर साबित होगा। नगर पालिका ईओ शालिनी गुप्ता ने वाहन उपलब्ध कराने के लिए क्षेत्र के जन प्रतिनिधियों, व्यापारियों, लोनी रामलीला कमेटी एवं क्षेत्र के सभी लोगों का आभार व्यक्त किया। इस मौके पर मुख्य रूप से एसडीएम प्रशांत तिवारी, तहसीलदार प्रकाश सिंह, व्यापार मंडल के अध्यक्ष रतनसिंह भाटी, अरविंद गोयल, नगर पालिका अध्यक्ष रंजीता धामा, करतार सिंह निठोरा, कुलदीप चौहान आदि सैकडों प्रबुद्ध नागरिक उपस्थित रहे।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com