सोनिया गांधी कांग्रेस में आर्थिक मंदी को लेकर चिंतित: संबित पात्रा

कांग्रेस ने अर्थव्यवस्था के मुश्किल हालात पर चिंता जताते हुए गुरुवार को फैसला किया कि आर्थिक मंदी के खिलाफ अगले महीने पूरे देश में प्रदर्शन किया जाएगा। इसे लेकर कांग्रेस ने सोनिया गांधी के नेतृत्व में बैठक भी की। इसके बाद भाजपा ने कांग्रेस प्रमुख सोनिया गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि ऐसा प्रतीत होता है कि वह अपनी पार्टी में आर्थिक मंदी की बात कर रही हैं क्योंकि उसके लिए पैसा जुटाने वाले जेल की सलाखों के पीछे हैं।

भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा, ऐसा प्रतीत होता है कि सोनिया गांधी भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस में आर्थिक मंदी को लेकर चिंतित हैं क्योंकि कांग्रेस के लिए पैसा जुटाने वाले पी चिदंबरम और डी के शिवकुमार दोनों जेल की सलाखों के पीछे हैं। उन्होंने कहा वैश्विक अर्थव्यवस्था में मंदी के बावजूद भारतीय अर्थव्यवस्था का आधार मजबूत है और सरकार ने विकास दर बढ़ाने के लिए कदम उठाए हैं।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com