महिला व बाल अपराध रोकने को सख्त कदम उठाये पुलिस : सुधीर कुमार

एसएसपी ने क्राइम मीटिंग में मातहतों को दिए निर्देश

गाजियाबाद : एसएसपी सुधीर कुमार सिंह ने महिलाओं से संबंधित अपराधों पर प्रभावी कार्रवाई करने, अपराध अपराधियों पर अंकुश लगाने के निर्देश दिए हैं। साथ ही उन्होंने बाल व साइबर अपराधों पर पुलिस महानिदेश के निर्देशों पर सख्ती से अमल करने की हिदायत दी। उन्होंने बच्चा चोरी की अफवाहों पर अंकुश लगाने तथा रोकथाम के सख़्त कदम उठाने को कहा। पुलिस लाइन में रविवार को आयोजित मासिक क्राइम मीटिंग में एसएसपी ने युवक-युवतियों द्वारा स्वेच्छा से अंतरजातीय, अंतरधर्मीय विवाह किए जाने के मामले में कहा कि उनका उत्पीड़न ना किया जाए और सुरक्षा प्रदान करने के लिए दिशा-निर्देशों का पालन किया जाए।
एसएसपी ने महिलाओं के विरुद्ध होने वाले अपराधों की रोकथाम व उन पर अपराध करने वालों के खिलाफ दिशा निर्देशों के तहत कार्रवाई अमल में लाने को कहा। उन्होंने एसिड अटैक, बलात्कार, छेड़खानी, चैन स्नेचिंग आदि घटनाओं के संबंध में पूर्व में दिए गए निर्देशों का कड़ाई से पालन करने को कहा। एसएसपी ने कहा कि किसी भी थाना क्षेत्र में अवैध शराब, जुआ, सट्टा, नशीला पदार्थोें की बिक्री पाए जाने पर संबंधित चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। यातायात निदेशालय द्वारा समय-समय पर सीट बेल्ट, हेलमेट आदि को लेकर अभियान चलाया जाता है। इसलिए अधिकाधिक ई-चालान  किए जाएं और टेक्नोलोजी का प्रयोग किया जाए। मीटिंग में एसपी सिटी श्लोक कुमार, एसपी ट्रैफिक श्याम नाराय़ण सिंह, एसपी देहात नीरज जादौन, एसपी क्राइम प्रकाश कुमार,समस्या क्षेत्राधिकारी व थाना प्रभारी मौजूद थे।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com