उरई में यमुना लाल निशान के पार, तटवर्ती गांवों में बाढ़ का अलर्ट जारी

उरई : कालपी में यमुना नदी राजघाट पर लगे खतरे के निशान को पार कर गई है जिसके कारण नदी के तटवर्ती गांवों में जनजीवन के बीच बेचैनी और अफरा-तफरी का माहौल है। कई गांवों में बाढ़ से सुरक्षा के लिए अलर्ट जारी कर दिया गया है। कालपी में राजघाट पर यमुना का खतरे का निशान 108 मीटर पर है। बाढ़ से उफनाई नदी ने रविवार को दोपहर में यह निशान पार कर लिया और अभी भी नदी का पानी 6 सेमी प्रति घंटे की रफ्तार से बढ़ना जारी है। हालात की नजाकत को देखते हुए प्रशासन पूरी तरह अलर्ट पर है। इलाके के एसडीएम भैरपाल सिंह नदी के तटवर्ती क्षेत्रों में भ्रमण पर हैं। उन्होंने बताया कि किसी भी संकट का मुकाबला करने के लिए राहत और बचाव करने वाली टीमें मुस्तैद हैं। नरिहान, पडरी, मदरा लालपुर, हीरापुर आदि गांवों में नावों से आवागमन एकदम रोकने की हिदायत जारी कर दी गई है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com