आयुष्मान खुराना की फिल्म ‘ड्रीम गर्ल’ ने Box Office पर तहलका मचा दिया है. इस फिल्म ने तीन दिनों में इतनी कमाई की है कि कई बड़ी फिल्मों के रिकॉर्ड टूट गए हैं. कमाई के आंकड़े तो यही बताते हैं कि फिल्म में ‘पूजा’ बने आयुष्मान को दर्शकों ने हाथों हाथ ले लिया है. इसे समीक्षकों से अच्छी रेटिंग और रिव्यू मिला है और साथ ही दर्शकों ने भी खुलकर इसे अपना प्यार दे रहे हैं.

फिल्म की कमाई के आंकड़े मार्केट एनालिस्ट तरन आदर्श ने जारी किए हैं. उन्होंने बताया है कि इस फिल्म ने अपने ओपेनिंग वीकेंड यानि शुरुआती तीन दिनों में 44 करोड़ कमाई का आंकड़ा पार कर लिया है. पहले दिन फिल्म ने 10.05 करोड़ रुपए की कमाई. इसके बाद दूसरे इसने 16.42 करोड़ कमाई. तीसरे दिन यानि रविवार को फिल्म की कमाई 18.10 करोड़ हुई. कुल मिलाकर घेरलू बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म ₹ 44.57 करोड़ कमा चुकी है.
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal