Kanpur : योगी के आने से पहले सपा नेता नजरबंद

प्रसपा ने काले गुब्बारे लेकर जताया सीएम का विरोध

कानपुर : प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार को शहर आये, लेकिन इसके पहले ही सपा नेताओं को पुलिस ने नजरबंद कर दिया। वहीं प्रसपा नेताओं ने प्रदेश में बढ़ रहे अपराध को लेकर काले गुब्बारे लिये हुए मुख्यमंत्री का विरोध जताया। हालांकि इस दौरान प्रशासन चौकन्ना रहा तो प्रसपा नेता मुख्यमंत्री के कार्यक्रम स्थल तक नहीं पहुंच सके। सपा नेताओं के नजरबंद होने से सपाइयों में रोष व्याप्त रहा और सरकार पर तानाशाही का आरोप लगाते रहे। गोविन्द नगर विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव व तमाम योजनाओं के शिलान्यास व लोकार्पण के लिए मुख्यमंत्री सोमवार को शास्त्रीय नगर पार्क पहुंचे। मुख्यमंत्री का विरोध जताने के लिए सपा नेता पहले से ही तैयारी किये हुए थे। जिसकी जानकारी एलआईयू के जरिये प्रशासन को हो गयी तो प्रशासन ने सपा नेता फतेहबहादुर सिंह गिल, उज्मा सोलंकी और पार्षद जरीना खातून सहित कई सपाइयों को घरों पर नजरबंद कर दिया। प्रशासन की इस कार्रवाई से सपाइयों में रोष व्याप्त रहा।

सपा नेता मोइन खान ने बताया कि भाजपा सरकार पूरी तरह से तानाशाही कर रही है और विपक्ष की कोई भी बात सुनने को तैयार नहीं है। सपा नेता बढ़ी हुई बिजली की दरों का विरोध करने जा रहे थे। हम लोग सरकार के इस रवैये को जनता के बीच लेकर जाएंगे और हाल ही में होने वाले उपचुनाव में जनता इन्हे सबक सिखाएगी। सपा नेत्री उज्मा सोलंकी ने कहा कि हम लोग बराबर बिजली की बढ़ी हुई दरों को लेकर आंदोलन कर रहे हैं, जिसकी जानकारी मुख्यमंत्री तक नहीं पहुंच पाती है। इसीलिए आज मुख्यमंत्री को ज्ञापन देने जा रहे थे पर प्रशासन ने नजरबंद कर दिया, जो मौलिक अधिकारों का हनन है। सरकार की इस तरह की तानाशाही जनता कभी बर्दाश्त नहीं करेगी और चुनावों में इनका जवाब देगी। कहा, कि हम लोग बराबर जनता के हितों के मुद्दों को सरकार के सामने लाना चाहते हैं पर सरकार कुछ भी आम जनमानस की सुनने को तैयार नहीं है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com