आज़म खान के निर्वाचन के खिलाफ अर्जी पर इलाहाबाद हाईकोर्ट आज सुनवाई

रामपुर से सपा सांसद आज़म खान के निर्वाचन के खिलाफ दाखिल अर्जी पर इलाहाबाद हाईकोर्ट आज सुनवाई करेगा. यह अर्जी आज़म के खिलाफ बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ने वाली फिल्म अभिनेत्री जयाप्रदा नाहटा ने दाखिल की है. अर्जी में कहा गया है कि आजम खान ने जौहर यूनिवर्सिटी का चांसलर रहते हुए चुनाव लड़ा और सांसद बने. अपने नामांकन में भी उन्होंने इस अहम तथ्य को छिपाया.

हाईकोर्ट ने जुलाई महीने में ही आज़म को नोटिस जारी किया था, लेकिन यह नोटिस उन्हें सर्व नहीं हो सका था. इस पर हाईकोर्ट ने रामपुर के जिला जज से रिपोर्ट मांगी थी. जिला जज की रिपोर्ट आज कोर्ट में पेश की जाएगी.

जयाप्रदा की ओर से निर्वाचन याचिका दाखिल कर मोहम्मद आजम खान की लोकसभा की सदस्यता रद्द करने की मांग की है.
याचिका में ऑफिस ऑफ प्राफिट और करप्ट प्रैक्टिस के आधार पर मोहम्मद आजम खान के निर्वाचन के रद्द करने की मांग की गई है. इसके साथ ही लोकसभा चुनाव के दौरान आजम खान द्वारा जया प्रदा के खिलाफ की गई बदजुबानी को भी याचिका में आधार बनाया गया है.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com