प्रेसवार्ता में बोले शिवपाल, जसवंतनगर में मैं नहीं, जनता लड़ती है चुनाव

इटावा : समाजवादी पार्टी से विघटन होकर अपना अलग राजनीतिक दल बना चुके प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के मुखिया शिवपाल यादव ने अपनी परम्परागत सीट जसंवतनगर से उपचुनाव लड़ने का मन बनाया है। शिवपाल ने कहा कि वह समाजवादी पार्टी (सपा) से इस्तीफा दे चुके हैं, इसलिए उनकी सदस्यता रद्द हो गयी है जिसके चलते जसवंतनगर सीट पर उपचुनाव होने हैं। वह यहां से एक बार चुनाव लड़ने को तैयार हैं। वे इस चुनाव-प्रचार में अपने बड़े भाई व राजनीतिक गुरु मुलायम सिंह यादव के आने की उम्मीद जताई है।

बुधवार को चौगुर्जी स्थित अपने आवास पर प्रेस वार्ता के दौरान शिवपाल ने कहा कि वह लोकसभा चुनाव में अपनी पार्टी प्रसपा (लोहिया) से फिरोजाबाद से चुनाव लड़े थे, जिस पर सपा ने आपत्ति जाहिर की थी। चुनाव के दौरान उन्होंने सपा से इस्तीफा दे दिया था जिसके चलते पार्टी से उनकी सदस्यता रद्द हो गई है। उन्होंने कहा कि यूपी आगामी दिनों में उपचुनाव होने हैं। जसवन्तनगर का उपचुनाव लड़ने के लिए पूरी तरफ से तैयार हूं। उन्होंने कहा कि उनके सामने चाहे कोई भी प्रत्याशी खड़ा हो जाए उसकी जमानत जब्त होकर रहेगी क्योंकि यह हमारी परम्परागत सीट है। यहां पर चुनाव मैं नहीं, जनता लड़ती है और उनकी जीत होती है। योगी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि इस समय प्रदेश बहुत बुरे हालात में चल रहा है। उन्होंने कहा कि आज से ही अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ योगी सरकार की राज्य विरोधी नीतियों के खिलाफ कचहरी परिसर में धरना पर बैठेंगे।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com