स्वच्छ भारत अभियान : बांदा, महोबा एवं खजुराहो स्टेशन को मिला आईएसओ प्रमाण पत्र

बांदा : साफ सफाई और कचरे का बेहतर ढंग से निस्तारण करने के मामले में खजुराहो, महोबा एवं बांदा स्टेशन को इंटरनेशनल एक्यूरेट सर्टिफिकेशन संस्था द्वारा शनिवार को आईएसओ 14001:2015 प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। इससे पहले झांसी मंडल के झांसी तथा ग्वालियर स्टेशन को भी आईएसओ प्रमाण पत्र मिल चुका है। उक्त संस्था द्वारा खजुराहो, महोबा एवं बांदा स्टेशन पर लगातार ऑडिट कराया जा रहा था। ऑडिट के अंतर्गत यह भी सुनिश्चित किया गया कि नेशनल ग्रीन्स ट्रिब्यूनल (एनजीटी) द्वारा जारी निर्देशों का अनुपालन किया जा रहा है या नहीं। यह प्रमाण पत्र बेहतर पर्यावरण प्रबंधन सिस्टम हेतु जारी किया गया है। इसके दिशा निर्देशों के अनुसार कचरे को पृथक करना, प्लास्टिक बोतल क्रशिंग मशीन का संस्थापन, पर्याप्त डस्टबिन की उपलब्धता, रेटिंग सिस्टम, सीसीटीवी का संस्थापन, पौधरोपण, स्टेशन परिसर में खुले शौच पर रोकथाम हेतु जन जागरुकता अभियान का आयोजन और आरपीएफ की मदद से सकती गंदे पानी के उचित निस्तारण आदि के कार्य शामिल हैं। संस्था की ओर से यह प्रमाण पत्र स्टेशन प्रबंधक को प्रदान किया गया।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com