इमरान खान अमेरिका पहुंच गए: 27 सितंबर को यूएनजीए को संबोधित करेंगे

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान शनिवार को अमेरिका पहुंच गए हैं। वह यहां सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान के विशेष विमान से पहुंचे हैं। सूत्रों के अनुसार सऊदी के क्राउन प्रिंस ने उन्हें कमर्शियल फ्लाइट का इस्तेमाल करने से मना कर दिया। उन्होंने कहा, ‘आप हमारे विशेष अतिथि हैं और आप अमेरिका मेरे विशेष विमान से जाएंगे।’

मीडिया को संबोधित करते हुए पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने कहा, ‘प्रधानमंत्री इमरान खान अमेरिका पहुंच गए हैं। सात दिनों की यात्रा का उद्देश्य दुनिया के सामने कश्मीर में जो हो रहा है उसकी तरफ ध्यान ले जाना है।’ अमेरिका पहुंचने से पहले खान दो दिन की सऊदी अरब यात्रा पर थे। ताकि कश्मीर मसले पर इस्लामी देश से समर्थन हासिल किया जा सके।

सऊदी में खान ने किंग सलमान बिन अब्दुलअजीज अल सउद से मुलाकात की और उनसे व्यापार, निवेश और आर्थिक संबंधों के अलावा कश्मीर मसले पर चर्चा की। खान शनिवार को सऊदी से न्यूयॉर्क के लिए रवाना हुए।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com