जहरीली शराब का व्यापार करने वालों के खिलाफ एक्शन में त्रिवेन्द्र सरकार: उत्तराखंड

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने गृह, आबकारी और पुलिस विभाग के अधिकारियों को तलब किया. देहरादून में हुई जहरीली शराब की घटना में 7 लोगों की मृत्यु हो जाने के बाद रविवार को त्रिवेन्द्र सिंह रावत किसी भी हाल में इसमें शामिल लोगों को गिरफ्तार करने के आदेश दिए. मुख्यमंत्री ने साफ लहजे में अधिकारियों को डपटते हुए कहा, ‘चाहे मुजरिम पाताल में हो, धरती पे हो या आसमान में, हर हाल में मुझे वो सलाखों के पीछे चाहिए.’

कई दिनों से उत्तराखंड से बाहर रहने के बाद त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने कहा कि इस पूरे मामले में जिस व्यक्ति का मुख्य अभियुक्त के तौर पर नाम आ रहा है, उसे जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए. वह आदमी चाहे धरती पर हो, आसमान में हो या पाताल में हो, हर हाल में पकड़ा जाना चाहिए. मुख्यमंत्री ने कहा कि अगर किसी के संरक्षण की बात पाई जाती है, तो इसे बर्दाश्त किसी भी हाल में नहीं करूंगा, फिर चाहे वो कोई भी हो, पूरे घटनाक्रम की गहराई से जांच की जाए.

सख्त नाराजगी जताते हुए त्रिवेन्द्र सिंह ने कहा कि शहर के बीचों-बीच कुछ चल रहा हो और हमारी एजेंसियों को पता न चले, कैसे हो सकता है. घटना के हर पहलू की बारीकी से जांच की जाए. इसमें जो भी दोषी या जिम्मेदार पाया जाएगा उस पर सख्त कार्रवाई की जाएगी. मुख्यमंत्री ने कहा कि पूरे प्रदेश में पुलिस और आबकारी विभाग अवैध शराब की छापेमारी के अभियान चलाए. इसमें जिन लोगों की भी मिलीभगत हो, उन्हें पकड़ा जाए और सख्त से सख्त एक्शन लिया जाए.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com