मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत ने हरिद्वार में 27 और 28 सितंबर को होने वाली इंडस्ट्रियल समिट को लेकर जानकारी साझा की। उन्होंने कहा कि यह समिट पिछले साल हुई इन्वेस्टमेंट समिट का फॉलोअप करने के लिए होगी। इस समिट में भी देशभर से निवेशक प्रदेश में आएंगे, जिससे प्रदेश में औद्योगिक विकास को भी बढ़ावा मिलेगा।

पत्रकारवार्ता में उन्होंने कहा कि 11 माह में प्रदेश में अब तक 17246 करोड़ रुपये का निवेश हुआ है। इस समिट में निवेशकों की समस्याओं का समाधान होगा। प्रदेश सरकार ने अभी तक जो भी एमओयू साइन किए हैं, इस दौरान उन्हें भी आगे बढ़ाया जाएगा।
बता दें कि, भारतीय औद्योगिक परिसंघ (सीआईआई) और उत्तराखंड सरकार मिलकर यह समिट आयोजित कर रहे हैं। इसमें राज्य में औद्योगिकीकरण की दशा और दिशा पर मंथन होगा।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal