जेपी डुमिनी ने सिर्फ 15 गेंदों में अर्धशतक ठोक दिया: CPL

दक्षिण अफ्रीका के बल्‍लेबाज जेपी डुमिनी इन दिनों कैरेबियन प्रीमियर लीग (CPL) में धमाल मचा रहे हैं. गुरुवार को जेपी डुमिनी ने बारबडोस ट्राइडेंट्स की तरफ से खेलते हुए शाहरुख खान के मालिकाना हक वाली टीम त्रिनबैगो नाइट राइडर्स के खिलाफ ऐसी विस्फोटक बैटिंग की जिसने हर किसी को रोमांचित कर दिया.

जेपी डुमिनी ने सिर्फ 15 गेंदों में अर्धशतक ठोक दिया. जेपी डुमिनी के पास युवराज का तोड़ने का मौका था. ओवलऑल टी-20 की बात करें तो सबसे तेज फिफ्टी जड़ने का रिकॉर्ड युवराज सिंह, क्रिस गेल और हजरतुल्ला जजाई के नाम पर दर्ज है.वैसे तो टी-20 इंटरनेशनल में सबसे तेज अर्धशतक जमाने का रिकॉर्ड भारत के युवराज सिंह के नाम पर दर्ज है.

19 सितंबर 2007 को इंग्लैंड के खिलाफ सिर्फ 12 गेंद पर अर्धशतक जमाया था. लेकिन ओवलऑल टी-20 की बात करें तो वेस्टइंडीज के तूफानी ओपनर क्रिस गेल और अफगानिस्तान के हजरतुल्ला जजाई ने 12-12 गेंदों पर अर्धशतक लगाया है.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com