60 सालों में पहला मौका जब मानसून लौटने में सबसे ज्यादा देर कर रहा

सितंबर खत्म होने को है, लेकिन देश के अलग-अलग हिस्सों में अप्रत्याशित तौर पर बारिश हो रही है। अमूमन हर साल इस समय तक मानसून लौट चुका होता है, लेकिन यह पिछले 60 सालों में पहला मौका है कि मानसून लौटने में सबसे ज्यादा देर कर रहा है। मानसून का इतनी देरी से लौटना लोगों के लिए आफत बन चुका है। देश के अलग-अलग हिस्सों में भारी बारिश से जान माल का बहुत नुकसान हुआ है और यह लोगों पर कहर बनकर टूट रही है।

महाराष्ट्र के पुणे में बाढ़ के हालात हैं। इस बाढ़ ने अबतक 17 जिंदगियां लील ली है। हैदराबाद में भी बाढ़ से जनजीवन अस्त-व्यस्त है और यहां तीन लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं, उत्तर प्रदेश में अबतक 14 जानें जा चुकी हैं और कुल मिलाकर देखा जाए तो तो अबतक बाढ़ और बारिश से 34 मौतें हो चुकी है।

हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश में बारिश ने तबाही मचा रखी है। लखनऊ, वाराणसी समेत कई शहरों में शुक्रवार को स्कूल-कॉलेज बंद करा दिए गए। बिहार में अगले तीन दिनों तक भारी बारिश की चेतावनी दी गई है। इतनी भारी बारिश किसानों के लिए भी अच्छी नहीं बताई जा रही है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com