Hamirpur : साइकिल की निकली हवा, 24वें राउंड में ही खिलने लगा कमल

समर्थकों ने छोड़ा मैदान, हाथी की रफ्तार पर भी ब्रेक

हमीरपुर : हमीरपुर सदर विधानसभा के उपचुनाव की मतगणना में 28वें राउंड के बाद साइकिल को पछाड़कर भाजपा आगे चल रही है। हालांकि साइकिल दूसरे स्थान पर घिसट रही है तो बहुजन समाज पार्टी का हाथी हांफ रहा है। मतगणना स्थल पर भाजपा के वोटों की रफ्तार देख समाजवादी पार्टी के समर्थकों का जोश ठंडा पड़ गया और इधर-उधर खिसक गये हैं। पिछले विधानसभा चुनाव में अशोक सिंह चंदेल हमीरपुर सदर सीट से भाजपा की आंधी में निर्वाचित हुये थे। 19 अप्रैल को पांच लोगों की सामूहिक हत्या के मामले में चंदेल को हाईकोर्ट की डबल बेंच ने आजीवन कारावास की सजा सुनाई। सजा के बाद सदर सीट रिक्त हो गई और उस पर 23 सितम्बर को सदर सीट पर मतदान हुए। शुक्रवार को नवीन गल्ला मंडी सुमेरपुर में कड़ी सुरक्षा के बीच विधानसभा के उपचुनाव के लिए मतगणना का सिलसिला शुरू हुआ।
मतगणना में पहले ही राउंड से भाजपा उम्मीदवार युवराज सिंह ने बढ़त बना ली और वह हर राउंड में सपा के उम्मीदवार डॉ. मनोज कुमार प्रजापति को तगड़ा झटका दे रहे हैं। लगातार बढ़त व मतों की गिनती में पछड़ता देख सपा व बसपा के खेमे में मायूसी छा गई और समर्थकों का जोश ठंडा पड़ गया। कांग्रेसी खेमा तो मतगणना की शुरुआत से प्रत्येक राउंड में चौथे स्थान पर रहा और समर्थक में भी किसी प्रकार का उत्साह शुरू से ही नहीं दिखा। 24वें राउंड की जारी मतगणना में भाजपा का कमल आगे चल रहा है। इस राउंड में भाजपा को 49132 मत मिले हैं जबकि सपा को 39375 मत, बसपा को 20315 मत तथा कांग्रेस को 10882 मत मिले है। नोटा में 1606 मत पड़े है। 24वें राउंड में 131976 मतों की गिनती हो चुकी है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com