Decision Railway : दुर्गा पूजा के दौरान संतरागाछी-हापा के बीच चलेगी 5 जोड़ी स्पेशल ट्रेनें

कोलकाता : दुर्गा पूजा के दौरान यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को संभालने के लिए, दक्षिण पूर्व रेलवे ने 04 अक्टूबर से 04 नवम्बर की अवधि के दौरान संतरागाछी-हापा-संतरागाछी के बीच पांच जोड़ी स्पेशल ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया है। शुक्रवार को दक्षिण पूर्व रेलवे की ओर से विज्ञप्ति जारी कर इस बारे में जानकारी दी गई है। इसमें बताया गया है कि 82034/82033 संतरागाछी-हापा-संतरागाछी सुविधा स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी।  संतरागाछी-हापा (82034) सुविधा स्पेशल 4 और 11 अक्टूबर तथा 1 नवंबर (शुक्रवार) को संतरागाछी से 20.05 बजे  रवाना होकर रविवार को 16.35 बजे हापा पहुंचेगी। वापसी  में 7 और 14 अक्टूबर तथा 4 नवंबर (सोमवार) को हापा-सांतरागाछी सुविधा स्पेशल (82033) हापा से सुबह 10.40 बजे  खुलकर दूसरे दिन 05.45 बजे संतरागाछी पहुंचेगी। दूसरी ट्रेन  02834/02833 संतरागाछी-हापा-संतरागाछी सुपरफास्ट स्पेशल है।

संतरागाछी-हापा (02834) सुपरफास्ट स्पेशल संतरागाछी से  18 अक्तूबर और 25 अक्तूबर  (शुक्रवार) को 21.05 बजे खुलेगी तथा   रविवार को 16.35 बजे हापा पहुंचेगी। वापसी में हापा-संतरागाछी सुपरफास्ट स्पेशल (02833) हापा से  21 व  28 अक्तूबर   (सोमवार) को 10.40 बजे  रवाना होकर बुधवार को 05 बजकर 45 मिनट पर संतरागाछी पहुंचेगी। बारह एसी 3-टियर और चार स्लीपर क्लास के डिब्बों वाली दोनों विशेष ट्रेनों में खड़गपुर, टाटानगर, चक्रधरपुर, राउरकेला, झारसुगुड़ा, बिलासपुर, रायपुर, दुर्ग, गोंदिया, नागपुर, वर्धा, बडनेरा, अकोला, मलकापुर, भुसावल, जलगाँव, अमलनेर, नंदुरबार, सूरत, भरूच, वड़ोदरा, आनंद, नडियाड, अहमदाबाद, विरामगाम, सुनार, वकानेर और राजकोट में ठहराव रहेगा।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com