पूर्वांचल में बारिश का कहर, कच्चे मकान गिरने से मलबे में दबकर 12 की मौत

चन्दौली में सर्वाधिक तबाही, पांच लोगों की मौत
क्षेत्र में भ्रमण कर डीएम रख रहे हालात पर नजर

वाराणसी : दो दिनों से वाराणसी, चन्दौली सहित पूर्वांचल के जिलों में हो रही लगातार तेज रिमझिम बारिश ने अब कहर ढाना शुरू कर दिया है। पिछले 24 घंटे के अन्तराल में कच्चे जर्जर मकानों और दीवारों के गिरने से मलबे में दबकर 12 लोग दम तोड़ चुके हैं। अब तक अकेले चंदौली में पांच लोगों की मौत हो चुकी है। वाराणसी में तीन, भदोही में दो, जौनपुर में एक, आजमगढ़ में एक लोगों की मौत हुई है। प्राकृतिक त्रासदी से पूरे पूर्वांचल में जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है।

पूर्वांचल के गांवों, कस्बों, शहरों के निचले हिस्सों में जलभराव हो गया है। वाराणसी में बाबतपुर एयरपोर्ट, बीएचयू सरसुन्दर लाल अस्पताल, कैंट रेलवे स्टेशन सहित शहर के कई हिस्सों में घुटनों के ऊपर तक जलभराव हो गया है। दो दशक बाद ऐसी बारिश से तबाही का मंजर देख वाराणसी, सोनभद्र, मिर्जापुर में स्कूल-कॉलेज के बंदी के आदेश दिये गये हैं। वाराणसी में जिलाधिकारी सुरेन्द्र सिंह ने अपरान्ह बाद जिले के मजिस्ट्रेटों को अपने क्षेत्रों में भ्रमण का निर्देश दिया है। मजिस्ट्रेट अपने-अपने क्षेत्र में भ्रमण कर हालात पर नजर रख रहे हैं। मजिस्ट्रेट अपने-अपने इलाकों में भ्रमण कर लाउडस्पीकर से लोगों को बारिश में घरों से बाहर नहीं निकलने के लिए आग्रह भी कर रहे हैं।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com