पूरी दुनिया के देशों को ईरान के खिलाफ कार्रवाई में शामिल होना होगा: प्रिंस सलमान

ईरान के साथ चल रहे विवाद के बीच सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान ने कहा है कि अगर ईरान को रोकने के लिए दुनिया साथ नहीं आई तो तेल के दाम अप्रत्याशित रूप से बढ़ेंगे। इसी महीने की शुरुआत में सऊदी की तेल कंपनी अरामको की दो रिफाइनरियों पर ड्रोन और मिसाइल हमले के बाद प्रिंस सलमान ने पहली बार इस मुद्दे पर बयान दिया है।

उन्होंने कहा कि प्रिंस सलमान ने कहा कि पूरी दुनिया के देशों को ईरान के खिलाफ कार्रवाई में शामिल होना होगा, वरना इससे सभी को नुकसान पहुंच सकता है। मालूम हो कि तेल संयंत्रों पर हुए हमले की जिम्मेदारी यमन के हूती विद्रोहियों ने ली थी, जबकि सऊदी अरब ने ईरान को इसका जिम्मेदार ठहराया था। वहीं, अमेरिका ने भी इन हमलो के लिए ईरान को जिम्मेदार बताया था।

अमेरिका ने ईरान के खिलाफ लगाए गए प्रतिबंधों में बढ़ोतरी कर दी है। बीते 20 सितंबर को अमेरिका ने ईरान के केंद्रीय बैंक और एक डेवलपमेंट फंड को भी प्रतिबंध के दायरे में ले लिया गया है। सऊदी के तेल संयंत्रों पर हुए हमले के बाद यह अमेरिका की बड़ी कार्रवाई है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com