पटना भ्रष्टाचार की वजह से डूबा: बीजेपी सांसद रामकृपाल यादव

भारी बारिश के बाद बिहार की राजधानी पटना की हालत को लेकर अब बीजेपी सांसद रामकृपाल यादव ने नीतीश कुमार पर निशाना साधा है. पाटलिपुत्र लोकसभा सीट से सांसद रामकृपाल यादव ने कहा कि पटना भ्रष्टाचार की वजह से डूबा है. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के अफसर फोन नहीं उठाते हैं और कॉल बैक भी नहीं करते.

रामकृपाल यादव ने कहा कि भ्रष्टाचारियों को फांसी पर लटका देना चाहिए. उन्होंने साफ तौर पर कहा कि जिस हिसाब से पटना में 15 सालों में आबादी बढ़ी है, उस हिसाब के काम नहीं हुआ है. ठेकेदारी में काफी गोलमाल हुआ है. वहीं कामचलाऊ नाव पर फोटो खिंचवाने वाले वीडियो पर सफाई देते हुए उन्होंने कहा कि अगर कोई इसे प्रमाणित कर दे तो राजनीति से संन्यास ले लूंगा.

उधर आज पटना में सुबह-सुबह एक बार फिर से टीमें बचाव और राहत के लिए निकलीं. अभी तक एनडीआरफ और एसडीआरफ की टीमें लगी थीं लेकिन आज सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) के जवान भी बाढ़ में अब लोगों की सुरक्षा कर रहे हैं.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com