लखनऊ : चौधरी चरण सिंह (अमौसी) एयरपोर्ट पर इंडिगों एयरलाइंस में काम करने वाली एयर होस्टेस की शनिवार को अस्पताल में मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरु कर दी। अमौसी एयरपोर्ट पर इंडिगो एयरलाइंस की एयर होस्टेस प्रियंका चौधरी को शुक्रवार देर रात अचानक तबीयत बिगड़ गई। स्टॉफ कर्मचारियों ने इसकी जानकारी प्रियंका के परिवार को दी। सूचना पर पहुंचे भाई ने प्रियंका को इलाज के लिए एसकेडी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी मौत हो गई। इधर प्रियंका की मौत की सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची और शव को कब्जे में ले लिया। कृष्णानगर पुलिस के मुताबिक, प्रियंका अस्थमा की मरीज थी। परिवार की ओर से अभी कोई भी तहरीर नहीं दी गयी है, फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal