गेमिंग चैंपियनशिप ड्यू एरिना के साथ जुड़े 1.5 मिलियन गेमर्स

ग्रैण्ड फिनाले में उतरे शीर्ष 72 गेमर्स

लखनऊ : माउंटेन ड्यू की बेहद सफल वार्षिक गेमिंग प्रॉपर्टी ड्यू एरिना के चौथे संस्करण का आज एक जबरदस्त फिनाले के साथ समापन हुआ। इससे पहले इस गेमिंग प्रतियोगिता के तीन सफल आयोजन हो चुके है। इस बार देशभर के 1.5 मिलियन गेमर्स ने इसमें हिस्सा लिया जिससे यह भारत में अब तक की सबसे बड़ी गेमिंग चैंपियनषिप बन गई है। चौथे संस्करण की शुरुआत इस साल मार्च में हुई और भारत के 41 शहरों की 220 जगहों को कवर किया गया। सेमीफाइनल के बाद, शीर्ष 72 गेमर्स ने 20 लाख रूपये के पुरस्कार जीतने के लिए फाइनल में हिस्सा लिया। ऑन-ग्राउंड एन्काउंटर में रॉकेट लीग और स्ट्रीट फाइटर जैसे गेम्स शामिल थे। डीओटीए 2 तथा सीएसजीओ में क्रमशः व्हूप्स! तथा एंटिटि गेमिंग को विजेता का खिताब मिला जबकि हरगुन सिंह ने रॉकेट लीग और भगवंतबाग ने स्ट्रीट फाइटर जीता। ग्रैंड फिनाले में लोकप्रिय रियलिटी टेलीविज़न स्टार प्रिंस नरूला शामिल हुए और उन्होंने अपना गेमिंग कौशल दिखाया। प्रिंस ने प्रशंसकों के साथ एक दोस्ताना गेम खेला और उनके साथ डोटा और स्ट्रीट फाइटर जैसे गेम खेले।

नसीब पुरी, निदेशक, माउंटड्यू एंड एनर्जी, पेप्सिको इंडिया ने ड्यू एरिना के बारे में बोलते हुए कहा, “एक ब्रांड के रूप में माउंटेन ड्यू ने हमेशा देशभर के उपभोक्ताओं को नए अनुभव देने का लक्ष्य रखा है। आज गेमिंग हमारे उपभोक्ताओं के लिए अभिन्न जुनून बन चुका है और अब इसे कुछ खास लोगों से जुड़ा नहीं माना जाता। भारत वर्तमान में गेमिंग के शीर्ष 5 बाजारों में शामिल है। ड्यू एरिना की स्थापना के बाद से इसमें 10 गुना की जबरदस्त बढ़ोतरी हुई है। ईएसएल इंडिया के प्रबंध निदेशक और नोडविन गेमिंग के संस्थापक, अक्षत राठी ने कहा, “नोडविन गेमिंग और ईएसएल लगातार चौथे साल भारत में माउंटेन ड्यू के साथ साझेदारी करके बहुत खुश हैं। इस दौरान ड्यू एरिना भारत की सबसे बड़ी गेमिंग चैंपियनषिप बन गई है। आज हमने सफलता पूर्वक इस चौम्पियनशिप को भारत की सबसे बेहतर ई स्पोर्ट्स चैंपियनषिप बना दिया है जिसकी पहुंच आम जनता तक है। सबसे संतोष की बात यह है कि आज ईस्पोर्ट्स में कैरियर बनाने का सपना साकार हुआ है। अब गेमर होना खराब नहीं रहा। यह तो बेहतर होने का तमगा है। मैं वास्तव में, इसके भविष्य को लेकर बहुत उत्साहित हूं। ग्रैंड फिनाले में भारत के प्रमुख पबजी खिलाड़ियों में से एक नमन ‘मॉर्टल’ माथुर ने भी हिस्सा लिया। 22 साल के इस खिलाड़ी कोप बजी खेलने के बेमिसाल कौशल के लिए जाना जाता है और उन्होंने बैटल रॉयले गेम में अकेले एक के बाद एक टीमों का सफाया कर दिया।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com