साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में शानदार गेंदबाजी करने वाले मोहम्मद शमी की पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब अख्तर ने जमकर तारीफ की है. शोएब ने कहा शमी रिवर्स स्विंग के सुल्तान बन सकते हैं. शमी ने साउथ अफ्रीका के साथ खेले गए पहले टेस्ट मैच की दूसरी पारी में पांच विकेट लेकर भारत को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी.

शोएब ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो में कहा कि उन्होंने एक बार शमी को सलाह दी थी कि वह रिवर्स स्विंग का इस्तेमाल कर खतरनाक गेंदबाज बनने की कोशिश करें.
उन्होंने कहा, “भारत के विश्व कप में खराब प्रदर्शन के बाद शमी ने मुझे फोन किया था और कहा था कि वह भारत के लिए अच्छा न करने के कारण निराश हैं. मैंने उनसे कहा था कि आप हिम्मत मत हारिए और फिटनेस पर काम कीजिए. मैंने उनसे कहा था कि घरेलू सीरीज आ रही है और आप अच्छा करेंगे.”
अख्तर ने कहा, “मैंने शमी से कहा था कि मैं चाहता हूं कि वह खतरनाक गेंदबाज बनें और बल्लेबाजों को परेशान करें. उनके पास अच्छी सीम और स्विंग है. इसके बाद उनके पास रिवर्स स्विंग है जो उपमहाद्वीप में कम ही गेंदबाजों के पास है. मैंने उनसे कहा था कि वह रिवर्स स्विंग के सुल्तान बन सकते हैं.”
Shaurya Times | शौर्य टाइम्स Latest Hindi News Portal