Rajasthan : दशहरा जुलूस पर पथराव के बाद लगा कर्फ्यू, इंटरनेट सेवा बंद

टोंक (राजस्थान) : राजस्थान के टोंक जिले के मालपुरा कस्बे में मंगलवार देरशाम दशहरा जुलूस पर हुए पथराव के बाद उपजे तनाव के बीच प्रशासन ने बुधवार सुबह कर्फ्यू लगा दिया। इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई है। दशहरा जुलूस पर असामाजिक तत्वों के पथराव के बाद भगदड़ मच गई। इसकी जानकारी मिलने पर स्थानीय विधायक कन्हैयालाल उपद्रवियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर समर्थकों के साथ धरने पर बैठ गए। उन्होंने प्रशासन को चेतावनी दी कि जब तक उपद्रवियों को गिरफ्तार नहीं कर लिया जाता, तब तक हिंदू समाज रावण का पुतला दहन नहीं करेगा। मंगलवार देररात तक धरना चलता रहा लेकिन उपद्रवियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई। इसके लिए प्रशासन ने आनन-फानन में नगर पालिका कर्मचारियों के साथ मिलकर सुबह 4:30 बजे रावण के पुतले का दहन कर दिया। इसके बाद सुबह 6 बजे कर्फ्यू लगा दिया और इंटरनेट सेवाएं बंद कर दीं। तनाव के मद्देनजर प्रशासन ने जयपुर से अतिरिक्त पुलिस बल की बुलाया है। पुलिस और प्रशासन के आला अधिकारी हालात पर नजर रखे हुए हैं।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com